India vs Australia 1st ODI: Virat Kohli fan grabbed attention with unique Hairstyle. Virat Kohli, who is one of the most followed sports personalities, has numerous fans across the world and the India captain is greeted by them both on and off the field. During the One-day International (ODI) series opener against Australia on Tuesday, one Virat Kohli fan, Chirag Khilare, stole the show with his unique haircut that resembled the India skipper's face on the back of his head. Chirag Khilare took to Twitter to post a picture of his unique haircut. The best Virat kohli From heart to head Khilare captioned the post.
दुनियाभर में भारतीय कप्तान विराट कोहली के दीवाने फैले हुए हैं और कोहली को जब भी मौका मिलता है वे अपने फैंस के बीच पहुंच जाते हैं...फिलहाल कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में व्यस्त है...सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में खेला गया..जहां भारत को 10 विकेट के अंतर से करारी शिकस्त मिली...वहीं इन दिनों कोहली का एक फैन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...वो भी अपने अलग तरह की हेयर स्टाइल की वजह से साथ ही उनका ये फैन सोशल मीडिया पर भी काफी छाया गया है...दरअसल इस फैन ने अपने सिर के पीछे हेयरकट से कोहली का चेहरा बनवाया है...
#IndiavsAustralia1stODI #ViratKohli #ViratKohlifan #Mumbai